हायाघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र

(परिसीमन आयोग के अनुसार)

जिला : दरभंगा

 

बिहार राज्य विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार
हायाघाट
हायाघाट सी0डी0 ब्लॉक; बहेड़ी सी0डी ब्लॉक की अटहर उत्तारी, अटहर दक्षिणी, बलिगाँव, भच्छी, विठौली, चकवा भरवाड़ी, धनौली, गंगदह शिवराम, गुजरौली रमौली, हरहच्चा, हथौड़ी उत्तारी, हथौड़ी दक्षिणी, जोरजा, मिटुनियाँ, निमैठी, प्घारी, सुसारी तुर्की और ठाठोपुर ग्राम पंचायतें ।

 

top