Saurabh Kumar  astrologer spiritual healer writer poet

 

तेरा आधार

सौरभ कुमार

(Copyright © Saurabh Kumar)

Founder of brandbharat.com

 

तेरा आधार

मेरे सामान्य रहने
में तेरा स्मरण
आधार है।
पर आधार की
व्यापकता जो
मेरी शक्ति है
उससे दूर होना
हीं मेरी सारी
असामान्यता का
कारण बन जाता
है और हो जाता
हूँ तेरा पगला सा।
जगत से ज्यादा
मुझे खुद के
नजरों में
‘मैं’ खटक जाता
है। और यही तो
बनती है ‘पुकार’
तेरी, खोना तुझमें,
स्वयं में।

 

  सौरभ कुमार का साहित्य  

 

 

 

top