Home Page

States of India

Hindi Literature

Religion in India

Articles

Art and Culture

 

गूदड़ साईं जयशंकर प्रसाद

गूदड़ साईं जयशंकर प्रसाद

(बच्चों-सा निश्छल-निष्कपट कोई नहीं। और यह बात कोई निष्कपट ही तो समझ सकता है। हिंदी के प्रतिष्ठित छायावादी रचनाकार जयशंकर प्रसाद की एक भोली-सी कृति.. )

'साईं ! ओ साईं !!' एक लड़के ने पुकारा। साईं घूम पड़ा। उसने देखा कि एक आठ वर्ष का बालक उसे पुकार रहा है।
आज कई दिन पर उस मुहल्ले में साईं दिखलाई पड़ा है। साईं वैरागी था- माया नहीं, मोह नहीं। परंतु कुछ दिनों से उसकी आदत पड़ गई थी कि दोपहर को मोहन के घर जाना, अपने दो-तीन गंदे गूदड़ यत्न से रखकर उन्हीं पर बैठ जाता और मोहन से बातें करता। जब कभी मोहन उसे ग़रीब और भिखमंगा जानकर माँ से अभिमान करके पिता की नज़र बचाकर कुछ साग-रोटी लाकर दे देता, तब उस साईं के मुख पर पवित्र मैत्री के भावों का साम्राज्य हो जाता। गूदड़ साईं उस समय दस बरस के बालक के समान अभिमान, सराहना और उलाहना के आदान-प्रदान के बाद उसे बड़े चाव से खा लेता। मोहन की दी हुई एक रोटी उसकी अक्षय तृप्ति का कारण होती।
एक दिन मोहन के पिता ने देख लिया। वे बहुत बिगड़े। वे थे कट्टर आर्यसमाजी। ढ़ोंगी मंगतों पर उनकी साधारण और स्वाभाविक चिढ़ थी। मोहन को डाँटा कि वह इन लोगों के साथ बातें न किया करे। साईं हँस पड़ा, चला गया।
उसके बाद आज कई दिन पर साईं आया और वह जान-बूझकर उस बालक के मकान की ओर नहीं गया। परंतु लौटते हुए मोहन ने उसे देखकर पुकारा और वह लौट भी आया।
'मोहन'
'तुम आजकल आते नहीं?'
'तुम्हारे बाबा बिगड़ते थे।'
'नहीं तुम रोटी ले जाया करो।'
'भूख नहीं लगती।'
'अच्छा, कल जरूर आना। भूलना मत!'
इतने में दूसरा लड़का साईं का गूदड़ खींचकर भागा। गूदड़ लेने के लिए साईं उस लड़के के पीछे दौड़ा। मोहन खड़ा देखता रहा। साईं आँखों से ओझल हो गया।
चौराहे तक दौड़ते-दौड़ते साईं को ठोकर लगी, वह गिर पड़ा। सिर से ख़ून बहने लगा। खिझाने के लिए जो लड़का उसका गूदड़ लेकर भागा था, वह डर से ठिठका रहा। दूसरी ओर से मोहन के पिता ने उसे पकड़ लिया, दूसरे हाथ से साईं को पकड़कर उठाया। नटखट लड़के के सर पर चपत पड़ने लगीं। साईं उठकर खड़ा हो गया।
'मत मारो, मत मारो, चोट आती होगी!' साईं ने कहा- और लड़के को छुड़ाने लगा। मोहन के पिता ने साईं से पूछा, 'तब चीथड़े के लिए दौड़ते क्यों थे?
सिर फटने पर भी जिसको रूलाई नहीं थी, वह साईं लड़के को रोते देखकर रोने लगा। उसने कहा, 'बाबा, मेरे पास दूसरी कौन वस्तु है, जिसे देकर इन भगवान को प्रसन्न करता!'
'तो क्या तुम इसीलिए गूदड़ रखते हो?'
'इस चीथड़े को लेकर भागते हैं भगवान और मैं उनसे लड़कर छीन लेता हूँ। रखता हूँ फिर उन्हीं से छीनवाने के लिए, उनके मनोविनोद के लिए। सोने का खिलौना तो उचक्के भी छीनते हैं, पर चीथड़ों पर भगवान ही दया करते हैं!' इतना कहकर बालक का मुँह पोंछते हुए मित्र के समान गलबाँही डाले हुए साईं चला गया।
मोहन के पिता आश्चर्य से बोले, 'गूदड़ साईं! तुम निरे गूदड़ नहीं, गुदड़ी के लाल हो!!'

National Record 2012

Most comprehensive state website
Bihar-in-limca-book-of-records

Bihar became the first state in India to have separate web page for every city and village in the state on its website www.brandbihar.com (Now www.brandbharat.com)

See the record in Limca Book of Records 2012 on Page No. 217