|
|
SC and ST Welfare Department of Uttar Pradesh
अन�?सूचित जाति और अन�?सूचित जनजाति कल�?याण विभाग, उत�?तर प�?रदेश सरकार
अन�?सूचित जाति और अन�?सूचित जनजाति कल�?याण विभाग, उत�?तर प�?रदेश सरकार का परिचय
(Introduction of SC and ST Welfare Department)
The State Welfare Department was setup with an aim to cater the needs of the welfare of Scheduled Castes, Scheduled Tribes and Other Backward Classes of the State. Under this department, various schemes are being implemented for educational development, economic development and social assistance. The schemes, which are being run, are based on different patterns. In fact majority to the schemes are being funded out of state allocations. Some schemes are funded on a 50:50 basis by the State and Central Govt. and some are based on 100% Central sponsorship. Welfare Department has planned the schemes as per the local requirement and local problems. Under the educational schemes, this department is running schemes with an aim to provide educational assistance right from the Std-I stage to Post Graduation level. Welfare Department is running different income generating schemes through two of its corporations viz. Uttar Pradesh State Scheduled Caster Co-operative Development Corporation, Patna and Uttar Pradesh State Backward Classes Finance & Dev. Corporation, Patna
अन�?सूचित जाति �?वं अन�?सूचित जनजाति कल�?याण विभाग - �?क परिचय
�?क अप�?रील , 2007 के प�?रभाव से राज�?य सरकार द�?वारा अन�?सूचित जातियों �?वं अन�?सूचित जनजातियों के समग�?र विकास किये जाने के लि�? पूर�?ववती कल�?याण विभाग से अलग कर “अन�?0 जाति �?वं अन�?0 जनजाति कल�?याण विभाग” के र�?प मे स�?थापित किया गया। इस विभाग के माध�?यम से कई प�?रकार के विशेष कार�?यक�?रम अन�?0 जाति �?वं अन�?0 जनजाति के आर�?थिक,शैक�?षणिक,सामाजिक उत�?थान के लि�? चलाये जा रहे है ।
स�?वतन�?त�?रता के पश�?चात राष�?ट�?र निर�?माताओं के द�?वारा भारत को लोकतांत�?रिक गणराज�?य का स�?वर�?प प�?रदान किया गया �?वं भारतीय संविधान में घोषणा की गई कि राज�?य के प�?रत�?येक व�?यक�?ति की व�?यक�?तिगत स�?वन�?तत�?रता �?वं गरिमा को बनाये रखना इसका प�?रथम कत�?र�?तव�?य होगा। इसे स�?निश�?चित करने हेत�? संविधान में समानता के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया गया। परन�?त�? भारतीय समाज की संरचना �?वं उसमें व�?याप�?त जातिगत विभेद �?वं असमानता की स�?थिति को देखते ह�?�? संविधान में नीति निदेशक सिद�?धान�?तों के माघ�?यम से निर�?देश दिया गया कि इसे समाप�?त करने की दिशा में कठोर कदम उठाये जायें �?वं जो वर�?ग सदियों से उपेक�?षित �?वं शोषित हैं, उन�?हें सामाजिक, आर�?थिक �?वं राजनैतिक न�?याय दिलाने हेत�? ब�?यापक कार�?यक�?रम चलाये जायें ।
संविधान में समावेशित इन�?ही मार�?ग निर�?देशक सिद�?धान�?तों की पूर�?ति हेत�? राजकीय संगठन की संरचना में अन�?सूचित जाति �?वं अन�?सूचित जनजाति वर�?गो के सर�?वांगीण विकास का उत�?तरदायित�?व दिया गया। इस सम�?दाय में म�?ख�?यत: सामाजिक �?वं आर�?थिक आधार पर अन�?0 जाति, अन�?0 जनजाति आते है। अन�?सूचित जाति �?वं अन�?सूचित जनजाति कल�?याण विभाग के कार�?यक�?रमों को मूलत: इन�?हीं वर�?गों के वहूम�?खी विकास हेत�? निर�?पित किया गया है।
विभाग के अधीन अन�?य प�?रम�?ख संस�?थान �?वं समितियां
- अन�?सूचित जाति और अन�?सूचित जनजाति(अत�?याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अंतर�?गत गठित समिति
- उत�?तर प�?रदेश राज�?य अन�?सूचित जाति परामर�?शदातृ पर�?षद
- विभागीय परामर�?शदातृ समिति
- अन�?सूचित जाति योजना तथा अन�?सूचित जनजाति उप योजना के अंतर�?गत परियोजना स�?वीकृति हेत�? विशेष समिति का गठन
- राज�?य अन�?सूचित जाति आयोग का गठन
- राज�?य अन�?सूचित जनजाति आयोग का गठन
(क) अन�?सूचित जाति और अन�?सूचित जनजाति (अत�?याचार निवारणद�?ध अधिनियम 1989 के अन�?तर�?गत गठित समिति: - अन�?सूचित जाति और अन�?सूचित जनजाति के सदस�?यों को अत�?याचार से स�?रक�?षा प�?रदान करने के निमित केन�?द�?र सरकार द�?वारा अन�?सूचित जाति और अन�?सूचित जनजाति (अत�?याचार निवारण) अधिनियम,1989 नामक �?क अधिनियम पारित कर उसे 30 जनवरी से पूरे देश में लागू किया गया है। उक�?त अधिनियम की धारा 21 में निहित प�?रावधानों के अन�?सार राज�?य स�?तर पर �?क समिति का गठन किया गया है, जिसके अघ�?यक�?ष माननीय म�?ख�?य मन�?त�?री, सदस�?य माननीय मन�?त�?री अन�?सूचित जाति �?वं अनूसूचित जनजाति कल�?याण विभाग �?वं राज�?य के उच�?च स�?तरीय पदाधिकारी के अलावा अन�?0जाति �?वं जनजाति के राज�?य सभा, लोक सभा, विधान सभा �?वं विधान परिषद के माननीय सदस�?य होते हैं। माननीय म�?ख�?य मन�?त�?री जी की अध�?यक�?षता में यह बैठक दिनांक 9-2-07 को आयोजित की गई। माननीय मन�?त�?री, अन�?0जाति �?वं अन�?0जनजाति कल�?याण विभाग की अध�?यक�?षता में दिनांक-3-12-09 को इस अधिनियम �?वं नियम के कार�?यान�?वयन पर माननीय सदस�?य, उत�?तर प�?रदेश विधान सभा के उपस�?थिति में बैठक आयोजित की गई है।
(ख) उत�?तर प�?रदेश राज�?य अन�?सूचित जाति परामर�?शदातृ पर�?षद :-उत�?तर प�?रदेश राज�?य अन�?सूचित जाति परामर�?शदातृ पर�?षद का गठन माननीय मन�?त�?री अन�?सूचित जाति �?वं अनूसूचित जनजाति कल�?याण विभाग की अध�?यक�?षता में किये जाने का प�?रावधान है। अन�?सूचित जाति की विशेष अंगीभूत योजना की समीक�?षा �?वं मूल�?यांकन हेत�? परामर�?शदातृ पर�?षद के तहत उपसमितियों को गठित करने का प�?रावधान है। समिति राज�?य के जिलों/प�?रखण�?डों में जाकर विशेष अंगीभूत योजनाओं की समीक�?षा �?वं मूल�?यांकन करती है �?वं राज�?य सरकार को परामर�?श देती है।
(ग) विभागीय परामर�?शदातृ समिति :- विभागीय कार�?यों की समीक�?षा, म�?ल�?यांकन �?वं परामर�?श देने हेत�? माननीय मन�?त�?री, अन�?0जाति �?वं अन�?0जनजाति कल�?याण विभाग की अध�?यक�?षता में विभागीय परामर�?शदातृ समिति गठित है जिसके सदस�?यों में माननीय विधायकगण हैं। (घ) अन�?0जाति उप योजना तथा जनजाति उप योजना के अन�?तर�?गत परियोजना स�?वीकृति हेत�? विशेष समिति का गठन :-राज�?य सरकार द�?वारा अन�?0जाति उप योजना तथा जनजाति उप योजना के अन�?तर�?गत परियोजना स�?वीकृति हेत�? विकास आय�?क�?त की अध�?यक�?षता में �?क समिति का गठन किया गया है। साथ ही अन�?0 जाति �?वं अन�?0 जनजाति कल�?याण विभाग को इसके कार�?यान�?वयन �?वं अन�?श�?रवण हेत�? नोडल विभाग घोषित किया गया है।
राज�?य अन�?0जाति आयोग का गठन :- राज�?य सरकार द�?वारा राज�?य अन�?सूचित जाति आयोग के गठन की स�?वीकृत प�?रदान की गई है। इस आयोग में �?क अध�?यक�?ष, �?क उपाध�?यक�?ष तथा तीन सदस�?य होगे।
राज�?य अन�?0जनजाति आयोग का गठन :-राज�?य सरकार द�?वारा राज�?य अन�?सूचित जनजाति आयोग के गठन की स�?वीकृत प�?रदान की गई है। इस आयोग में �?क अध�?यक�?ष, �?क उपाध�?यक�?ष तथा तीन सदस�?य होगे।
|
|
|