'मैं तो अब यहाँ नहीं ठहर सकता। खतरनाक जगह है।' 'एकाध शिकार तो मार लेने दीजिए। खाली हाथ लौटते शर्म आती है।' 'आप मुझे कृपा करके कार के पास पहुँचा दीजिए, फिर चाहे तेंदुए का शिकार कीजिए या चीते का।' 'आप बड़े डरपोक हैं मिस्टर खन्ना, सच।' 'व्यर्थ में अपने जान खतरे में डालना बहादुरी नहीं है!' 'अच्छा तो आप खुशी से लौट सकते हैं।' 'अकेला?' 'रास्ता बिलकुल साफ है।' 'जी नहीं। आपको मेरे साथ चलना पड़ेगा।' रायसाहब ने बहुत समझाया, मगर खन्ना ने एक न मानी। मारे भय के उनका चेहरा पीला पड़ गया था। उस वक्त अगर झाड़ी में से एक गिलहरी भी निकल आती, तो वह चीख मार कर गिर पड़ते। बोटी-बोटी काँप रही थी। पसीने से तर हो गए थे। रायसाहब को लाचार हो कर उनके साथ लौटना पड़ा। जब दोनों आदमी बड़ी दूर निकल आए, तो खन्ना के होश ठिकाने आए। बोले - खतरे से नहीं डरता, लेकिन खतरे के मुँह में उँगली डालना हिमाकत है। 'अजी, जाओ भी। जरा-सा तेंदुआ देख लिया, तो जान निकल गई।' 'मैं शिकार खेलना उस जमाने का संस्कार समझता हूँ, जब आदमी पशु था। तब से संस्कृति बहुत आगे बढ़ गई है।' 'मैं मिस मालती से आपकी कलई खोलूँगा।' 'मैं अहिंसावादी होना लज्जा की बात नहीं समझता।' 'अच्छा, तो यह आपका अहिंसावाद था। शाबाश!' खन्ना ने गर्व से कहा - जी हाँ, यह मेरा अहिंसावाद था। आप बुद्ध और शंकर के नाम पर गर्व करते हैं और पशुओं की हत्या करते हैं, लज्जा आपको आनी चाहिए, न कि मुझे। कुछ दूर दोनों फिर चुपचाप चलते रहे। तब खन्ना बोले- तो आप कब तक आएँगे? मैं चाहता हूँ, आप पालिसी का फार्म आज ही भर दें और शक्कर के हिस्सों का भी। मेरे पास दोनों फार्म भी मौजूद हैं। रायसाहब ने चिंतित स्वर में कहा - जरा सोच लेने दीजिए 'इसमें सोचने की जरूरत नहीं।'
|