ज्योतिष
ज्योतिष सीखना एक प्रक्रिया है जो अनुशासित तरीके से योजनाबद्ध चरण में दीर्घ या लंबी काल अपेक्षित है। जल्दबाजी की कोशिश हड़बड़ाहट को जन्म देकर स्थिति को बिगाड़नेवाली है। बिना आधारभूत कीए हम मुहूर्त्त, प्रश्न, गोचर के कार्याविधि में हम नहीं जा सकते।
ज्योतिष पूरा एक्जेक्ट नहीं है। ज्योतिष का यह दावा भी नहीं है। हम एक्जेक्टनेश इस जगत में, स्थूल रूप में खोजते हैं। यह एक्जेक्ट सूक्ष्म स्तर पर है। स्थूल पर उसकी उपयोगिता, प्रयोग है। सूक्ष्म हीं स्थूल पर प्रतिभाषित है। यह ज्योतिष है। वैसे में हड़बड़ाहट असफलता या असिद्धि हीं देती है। ज्योतिष संस्कार(बौद्ध दर्शन) वासना (योग दर्शन) का मूर्त्तिमान स्वरूप है, एक व्यक्ति के संदर्भ में। एक तरह से हम ज्योतिष के सहारे कविता या कहानी हीं लिखते हैं। ज्योतिष में कल्पना या अनुमान की आवश्यकता है। "अनुमान की रचनात्मकता" में उपयोग है। और हिन्दी की अधिकांश कवितायें वाद का अनुवाद या ट्रांन्सलेशन है। या रिप्रजेन्टेशन। परंतु ज्योतिष में उस भाव तथा उस भाव का कारक ग्रह का काफी महत्व है। कारक ग्रह काफी कुछ संकेत करते है। चतुर्थ में शुक्र अगर ज्योतिष देता है तो योगों से संपूरित होकर कल्पना या अनुमान का रचनात्मकता। तब जाकर सतह से भविष्यवाणी प्रकट होती है।
ज्योतिष में व्यवसाय के लिये पहले आय, धन, देखना चाहिए। फिर स्वतंत्र व्यवसाय या नौकरी देखनी चाहिए। फिर चर, स्थिर देखनी चाहिए। फिर ग्रहों की मनोवृत्ति (Mood of planets) इस पर देश-काल देखते हुए व्यवसाय (profession) का अनुमान करना चाहिए।
४.१ कविता वस्तुत: भीतर के सूक्ष्म का स्थूल रूपान्तरण है। देश-काल से विचारधारा, वाद चलते, मिटते, बनते रहते हैं। कवि वाद, धारा से जुड़ते है। उनका यह जुड़ाव कहीं-न-कहीं भीतर के सूक्ष्म से उपजता है। और ज्योतिष में योग की उच्चता-निम्नता का फल-कथन देश काल सापेक्ष होता है। अंतर है- ज्योतिष प्रस्तुत ग्रह से संकेतित, संचालित होता है। कविता भीतर से संचालित ज्यादा होता है। कविता भीतर से संचालित ज्यादा है बाहर का प्रभाव पड़ता है। किंतु अंतत: दोनों कविता हीं है।
Astrology
Existence is in the centre of influences. Cosmological effect is related also the possibilities of evaluation of Existence. Dimensions are related.
अस्तित्व प्रभाव के केन्द्र में है। ब्रह्मांडीय प्रभाव अस्तित्व के विकास के संभावना के साथ संबद्ध (जुड़ा) है। ज्योतिष, हस्त, सामुद्रिक प्राचीन काल से चले आ रहे विधा है जो व्याख्या कर सकते है, प्रकाश देते हैं।
Mental Health
मानसिक स्वास्थ्य
मानसिक विकास की संभावना का अध्ययन कर देखभाल की जा सकती है। मानसिक अवरोध के खतरे को पहचान कर सुरक्षात्मक कदम उठा कर मानव के भीतर निहित संभावना का विकास किया जा सकता है।
Love astrology
अस्तित्व गतिशील है।(जुड़ने की प्रक्रिया) गति जोड़ती है। जुड़ने की प्रक्रिया जब आनंददायक हो तब वह प्रेम है। प्रेम की अनुभूति स्वर्ग की झलक है (Love is the glimpse of Heaven and it’s also existence of Eternity.)
प्रेम की संभावना का अध्ययन Love astrology के अंतर्गत है।
Sex Astrology
दो पिंड के आकर्षण की शक्ति सेक्स घटित करती है। समानान्तरता सफलता का कारक है। अपने सेक्स ऊर्जा का विकास सार्थकता है।
Political Astrology
Politics is the key of History. राजनीति इतिहास की चाभी है। राजनीति समय का नेतृत्व है। Politics is the leader of Time.
राजनीतिक संभावना, समय, क्षमता का आकलन राजनीतिक ज्योतिष है।
|