Saurabh Kumar  astrologer spiritual healer writer poet

 

संतोष

सौरभ कुमार

(Copyright © Saurabh Kumar)

Founder of brandbharat.com

 

संतोष

प्रभु मैं थक गया
परंतु आपसे वह
शक्ति नहीं माँगता
जो रातों में जगाये
आखिर उसका फायदा
हीं क्या जब
आपके दर्शन की
प्राप्ति हीं न हो।
मैंने तो खुद को
आपके हवाले किया।
मेरे हीं स्वप्न
में बिहारी रहिए
मुझे दर्शन से
परितृप्त कीजिये।
भला इस प्रार्थना
के अलावे सामर्थ्य
हीं क्या मुझमें।
इसके अलावे तूमने
दिया हीं क्या प्रभु
जिससे संतोष हो।

 

  सौरभ कुमार का साहित्य  

 

 

 

top